फर्रुखाबाद 23 फरवरी 2023 l

आशा कार्यकर्ता घर-घर खोज रहीं हैं क्षय रोगी

पहले चरण में 4092 लोगों की स्क्रीनिंग में मिले दो क्षय रोगी

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चल रहा हैl पहला चरण 20 फरवरी से शुरू हुआ था जो 21 फरवरी को समाप्त हुआ l दूसरा चरण बुधवार 22 फरवरी से शुरू हुआ है जो 4 मार्च तक चलेगा l पहले चरण में जेल, मदरसा , वृद्धाश्रम, बाल सुधार गृह, नवोदय विद्यालय , कस्तूरबा विद्यालय, अनाथालय में कुल 4092 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 122 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए। दो लोगों में क्षय रोग की पुष्टि हुई। दोनों ही लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया हैl

गुरुवार को क्षय रोग विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बरौन सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जसमई , हथियापुर और शमसाबाद के ग्राम मंझना का भ्रमण किया। साथ ही सिविल अस्पताल लिंजीगंज के एसटीएस शफीक खान ने खटकपुरा, कछीयाना और गंगानगर कालोनी भ्रमण कर अभियान का जायजा लेने के साथ ही अभियान के बारे में आशा कार्यकर्ता को दिशा निर्देश भी दिए l

 

जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि मदरसा में 890 लोगों की स्क्रीनिंग में 22 लोगों में टीबी के लक्षण मिले। इसमें एक क्षय रोगी निकला, नवोदय विद्यालय में 253 लोगों की स्क्रीनिंग में 26 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए। कोई भी टीबी रोगी नहीं मिला है। सेंट्रल जेल में 1694 लोगों की स्क्रीनिंग में 16 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए जिसमें एक क्षय रोगी मिलाl जिला कारागार में 1040 की स्क्रीनिंग में 20 लोगों के नमूने लिए गए जिसमें से कोई भी क्षय रोगी नहीं निकला। कस्तूरबा विद्यालय में 67 लोगों की स्क्रीनिंग में पांच लोगों के नमूने लिए गए जिसमें कोई भी क्षय रोगी नहीं निकला। नारी निकेतन में 26 लोगों की, अनाथालय में 24 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें किसी में टीबी के लक्षण नहीं मिले, वृद्धाश्रम में 51 लोगों की स्क्रीनिंग कर 9 लोगों के नमूने की जांच हुई। कोई भी क्षय रोगी नहीं मिला है। साथ ही अन्य जगहों पर 24 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें कोई भी क्षय रोगी नहीं मिला हैl

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि कर्मी जब आपके घर पर जानकारी लेने आएं तो उनको सही जानकारी दें l साथ ही कि किसी भी व्यक्ति को अगर दो सप्ताह से खांसी, बुखार आ रहा है साथ ही बलगम में खून , वजन कम हो रहा हो, छाती में दर्द और भूख न लग रही हो तो अपनी सरकारी अस्पताल में जांच करा कर इलाज शुरू कर दें l

बढ़पुर ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले ग्राम जसमई की रहने वाली 20 वर्षीय अंशिका ने बताया कि मुझे लगभग एक माह से बुखार, खांसी, आ रही है , साथ ही भूख भी नहीं लग रही है और मेरा वजन भी कम हो रहा है l मैं अपना इलाज निजी अस्पताल में करा रही हूं लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है l आज आशा पूनम मेरे घर आईं और टीबी के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा की मेरे साथ जिला क्षय रोग केंद्र पर चलना वहां पर तुम्हारी जांच होने के साथ ही इलाज शुरू हो जाएगा l

इस दौरान सीएचसी बरौन के एसटीएस हेमंत, एसटीएलएस नीरेश, आशा कार्यकर्ता मधु, उषा सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *