संवाद सूत्र, मिरहची: क्षेत्र के गांव कोयला में रविवार की शाम टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उदघाटन मैच यादव क्रिकेट क्लब चाठी मिरहची की टीम को 37 रन से हराकर धुमरी क्रिकेट क्लब टीम ने जीत लिया।
टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मारहरा जिलाध्यक्ष सपा परवेज जुबैरी एवं पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच धुमरी क्रिकेट क्लब धुमरी एवं यादव क्रिकेट क्लब चाठी मिरहची के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये धुमरी क्रिकेट क्लब धुमरी के खिलाडिय़ों ने निर्धारित 10 ओवर में 95 रन बनाये जबाब में खेलते हुये यादव क्रिकेट क्लब चाठी की टीम मात्र 58 रन पर आल आउट हो गई। अतिथियों ने विजयी टीम के खिलाड़ी आशीष को दो विकेट व 20 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अमित गौरव यादव पूर्व विधायक, सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, समाजसेवी मेधावृत शास्त्री, भूपेंद्र प्रजापति, विशेष यादव प्रधान, मनोज प्रधान, विकास यादव, बबलू प्रधान, बंटी बाबा, प्रमोद यादव,
राजीव कुमार, अनिल प्रधान, सोमेंद्र कुमार, योगेश, अमित डंपी, सत्यवीर दिवाकर, रविंद्र कुमार, इकरार, धर्मेंद्र, राजू, गौरव यादव, विपिन, समीउल्लाह आदि अथिति और आयोजक कमेटी के पदाधिकारी व अतिथि मौजूद रहे।
———-
नहीं आ सके मुख्य अतिथि
———-
टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को आना था,लेकिन अंतिम समय में पूर्व सांसद का कार्यक्रम अचानक आजमगढ़ लग जाने के कारण आना नहीं हो सका।
फोटो कैप्सन–टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू एवं सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी व अतिथि।