संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा: काफी लंबे समय से रिक्त चल रही उचित दर राशश विक्रेता का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।
ब्लाक क्षेत्र मारहरा की ग्राम पंचायत मेहनी शोरा में पिछले लंबे अरसे से राशन विक्रेता की दुकान रिक्त चल रही थी। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देश पर बीडीओ मारहरा मनोज शर्मा व ब्लाक कर्मियों की उपस्थिति में भारी पुलिस बल की देखरेख में रान विक्रेता का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उचित दर राशन विक्रेता हेतु निर्धारित समयावधि के दौरान मात्र एक व्यक्ति सुभाष चंद्र पुत्र राजवीर सिंह ने ही आवेदन किया था। आवेदन की समयावधि निकल जाने के पश्चात बीडीओ मनोज शर्मा ने ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित खुली बैठक में सुभाष चंद्र पुत्र राजवीर सिंह को निर्विरोध उचित दर राशश विक्रेता घोषित किया। राशन विक्रेता चुनाव के दौरान ब्लाट कर्मियों में एडीओ पंचायत सतेंद्र वर्मा, एडीओ आईएसबी संजय यादव, एडीओ कृषि महेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी कुंवरपाल सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, नरेश चंद्र, ग्रीश गौतम, अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, शिवांगी गुप्ता सहित शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना कोतवाली मारहरा, मिरहची एवं पिलुआ का बल मौजूद रहा।
फोटो कैप्सन–गांव मेहनीशोरा में राशन विक्रेता का चुनाव कराने पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार शर्मा।
कंपोजिट स्कूल नगला देवसन में राशन विक्रेता चुनाव में शांति बनाये रखने को तैनात पुलिस बल।