उरई। नगर के गेस्ट हाउस में बुंदेलखंड अधिकार मंच के तत्वाधान से खंगार क्षत्रिय एकता सम्मेलन का भव्यता के साथ आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अगर छत्रिय समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर ( विक्की भईया ) रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओंकार ने कहा कि खंगार समाज को अभी तक राजनैतिक जिम्मेदारी नहीं मिली।

अब समाज आगामी लखनऊ में विशाल खागर बंसी एकता महा सम्मेलन करेगा। बुंदेलखंड अधिकार कार्यक्रम में हमीरपुर- महोबा – चित्रकूट – बांदा – जालौन आदि से सैकड़ों समाज बंधु मोजूद रहे। बुंदेलखंड अधिकार मंच के संस्थापक अमित खंगार ने कहा कि समाज अब जाग चुका है मंच लखनऊ हेतु तैयार है। कार्यक्रम संगार , बाल बांदा , हरिप्रकाश में रमेश,अरविंद हनुमंतपुरा , वी के ,चाकी झांसी , बलवंत बांदा , रामू चाकी, महेन्द्र गोहन , शिवकुमार चित्रकूट आदि उपस्थित रहे।
