संवाद सूत्र, मिरहची: थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में मजदूर गली का खडंजा बिछा रहे मजदूरों को गांव के ही युवक ने लाइसेंसी शस्त्र दिखाकर धमकाने पर मजदूर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव करनपुर में मजदूर खडंजा लगा रहे थे जैसे ही खडंजा गांव के ही सर्वेश यादव पुत्र रनवीर सिंह के दरवाजे के सामने पहुंचा उसी दौरान सर्वेश ने खडंजा सही से लगाने को कहा। मजदूरों द्वारा सुनवाई न करने पर सर्वेश घर में रखे लाइसेंसी शस्त्र हवा में लहराते हुये मजदूरों को धमकाने लगा। मजदूरों की तहरीर पर सर्वेश पुत्र रनवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।