बदायूँ : 27 जून। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राजस्व संहिता, 2006 की धारा 31 की उपधारा 2 एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली के नियम 28 के उपनियम 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज के 90 ग्राम, तहसील बदायूँ के 61 ग्राम, तहसील बिल्सी के 24 ग्राम, तहसील बिसौली के 21 ग्राम, तहसील सहसवान के 50 ग्राम कुल 246 ग्रामों की खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु, समय सारिणी के अनुसार खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण कार्यक्रम का संचालन प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान किया है। कार्यक्रम एवं ग्रामों की सूची का पूर्ण विवरण जनपद की बेबसाइट बदायूँ डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर उपलब्ध करा दिया गया है।
—-