संवाद सूत्र, मिरहची: विधानसभा चुनाव के समय से उखड़ी पड़ी सड़क को ग्रामीणों की मांग को देखते हुये बदायूँ शिखर समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के पश्चात हरकत में आये विभाग ने गांव रसूलपुर में लंबित सड़क निर्माण कार्य को विधिवत प्रारंभ करा दिया। सड़क निर्माण कार्य से गांव के लोग हर्षित हैं

विधानसभा चुनाव से लेकर क्षेत्र के रसूलपुर गढ़ौली गांव में सड़क निर्माण कार्य हेतु पी.डब्ल्यू. डी. विभाग ने टेंडर उठा दिया। ठेकेदार ने आनन फानन में सड़क को निर्माण कार्य से पहले उखड़वा कर छोड़ दिया। सड़क उखड़ने से सड़क पर कीचड़ एकत्रित होने लगा। सड़क पर कीचड़ हो जाने से ग्रामीणों को इस मार्ग से निकलना दूभर हो गया। आये दिन ग्रामीण इस कीचड़ में गिरने लगे। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुये बदायूँ शिखर समाचार पत्र ने उपरोक्त खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के दो तीन दिनों के अंदर विभाग ने रसूलपुर गढ़ौली गांव में सी.सी.सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। सड़क निर्माण कार्य से गांव रसूलपुर गढ़ौली एवं आसपास के दर्जनभर गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उनका कहना है कि अब वह बिना कीचड़ में सने और गिरे अपने गंतव्य को आ और जा सकते हैं। सड़क निर्माण कार्य से नीलेश, बबलेश, रविंद्र, नरेश, राकेश, सुनहरी लाल, केशव सिंह, कामता प्रसाद वर्मा, वेदप्रकाश, कालीचरन, ताराचंद्र, छोटेलाल, ग्याप्रसाद, प्रेमपाल सिंह, धर्मेंद्र, देवेंद्र, विष्णु, ब्रजेश, पुरषोत्तम, विकास, सतेंद्र, यतेंद्र आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये बदायूँ शिखर समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया है।
फोटो कैप्सन–गांव रसूलपुर गढ़ौली में पिछले लंबे अरसे से उखड़ी पड़ी सड़क पर हो रहा निर्माण कार्य।
