बदायूं: स्काउट भवन बदायूं में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में “कला ग्रुप ” के बैनर तले बनी, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता विजय श्रीवास्तव की बेब सीरीज फिल्म”खिलाफ़” का प्रथम एपीसोड यू-ट्यूब पर लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर उ0 प्र0 भारत स्काउट्स एंड गाईड के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना, एड0 नगर पालिका परिषद अध्यक्षा दीपमाला गोयल, भाजपा ब्रज प्रान्त की उपाध्यक्ष रजनी मिश्रा , भाजपा नेत्री सीमा राठौर, प्रिया पटेल, बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक नेता श्रीमती सीमा राठौर, कमलेश ज्ञानी,जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)मु0असरार का फिल्म की पूरी टीम को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जनपद के अनेक रंग कर्मियों/कलाकारों को, बिशेषकर बैशाली फिल्मस क्रियेशंस,मुम्बई के निदेशक श्री अशोक कुमार सक्सेना ,भारत शर्मा ‘राज’, विनोद सक्सेना “बिन्नी “, क्वीन वैष्नवी, के साथ फिल्म की पूरी टीम तथा बरेली से पधारे श्री अजय विक्टर,उनकी सिंगर पत्नी श्रीमती विक्टर, विजय श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप पधारे सभी वक्ताओं द्वारा कलाकारों की प्रशंसा व हौसला अफजाई की।
अन्त में आयोजक विजय श्रीवास्तव द्वारा सभी सम्मानित आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।