पसगवां क्षेत्र के एक गांव में 20 जून को हुई थी बालिका से दुष्कर्म और हत्या की वारदात

50 संदिग्धों से पूछताछ के बाद मिली कामयाबी, एसपी ने की खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा

लखीमपुर खीरी। पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय बिटिया की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने छठे दिन खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जो घटना वाले दिन खेत में घास काटने गया था। वहीं पर आरोपी ने अकेली घर जा रही बिटिया को दबोचकर घटना को अंजाम दिया था। एसपी विजय ढुल ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। यहां बता दें कि इस घटना का एक दिन पहले ही सीएम ने संज्ञा लिया था।

एसपी विजय ढुल ने बताया कि 20 जून को पसगवां थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि बकरी चराने खेत की ओर गई आठ वर्षीय बालिका का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। इसके बाद शव का नियमानुसार तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई।

मृतका के परिजन ने किसी पर संदेह नहीं जताया था। घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए एएसपी व सीओ मोहम्मदी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। टीमों ने अलग-अलग 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की। सुरागरसी, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर नरेंद्र पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया गया। उससे अपराध किए जाने के पुष्टिकारक साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त नरेंद्र घटना वाले दिन खेत में चारा काटने गया था। वहीं थोड़ी दूरी पर बालिका अपनी दादी के साथ बकरी चराने गई थी। शाम पांच बजे के करीब बालिका का बड़ा भाई खेत पर पहुंचा तो दादी ने बालिका को घर भेजा। हालांकि घटना के वक्त बालिका अकेले ही घर लौट रही थी, तभी रास्ते में चारा काटने आए अभियुक्त नरेंद्र ने बालिका को पकड़ लिया और चकमार्ग से 20 मीटर दूर गन्ने के खेत में ले गया। वहीं पर दरिंदगी करने के बाद बालिका की हत्या कर दी।

अभियुक्त पर पहले से हत्या समेत तीन मामले हैं दर्ज

अभियुक्त नरेंद्र पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है। एसपी ने बताया कि 2014 में उसके खिलाफ पसगवां थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी गया था। इसके बाद 2016 में आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 2017 में मिनी गुंडा एक्ट (धारा 110 जी) की कार्रवाई की गई थी। अब 2021 में बालिका से दुष्कर्म और हत्या का चौथा मामला दर्ज हुआ है।

घटना के छह दिन बाद पीड़ित परिवार से मिले विधायक

पसगवां। घटना के छठे दिन भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह बिटिया के गांव पहुंचे। वह बिटिया के माता-पिता से मिले और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस सही आरोपियों को ही जेल भेजेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शासन से यथासंभव आर्थिक सहायता दिलवाई जा रही है। उन्होंने घटनास्थल भी देखा। उनके साथ राजपाल सिंह, अशोक सिंह, लल्ला सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *