अलीगढ lस्कूल की बदहाली पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

पिसावा नगर पंचायत के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदहाल स्थिति में है l बदहाली का आलम ये है कि स्कूल में पढ़ने बाली छात्राए खुले में टॉयलेट जाने के लिए मजबूर है l एक तरफ सरकार महिलाओ के हित में काम करने के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन धरातल पर विभाग के अधिकारी सरकार की किरकिरी कराने में कभी पीछे नहीं हटते है l पिसावा नगर पंचायत के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में 49 छात्र, छात्राए शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं l

जिसमे 29 छात्राए है l गुरुवार को स्कूल की बदहाली और मूलभूत सुविधाए ना होने पर छात्राओं के परिजनों व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया और व्यवस्थाओ में सुधार करने की मांग जिम्मेदार अधिकारीयों से की l लोकहित संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुभाष तंवर ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि छात्राओं को खुले में टॉयलेट के लिए जाना पड़ता है वही स्कूल की बाउंड्री बाल भी टूटी हुई है जिससे अराजक तत्व स्कूल में घुस जाते हैं l ग्रामीण होतीलाल, ने बताया कि बाउंड्री न होने कि बजह से स्कूल में सांप सहित अन्य जहरीले जीव स्कूल में आए दिन घूस जाते है दूसरी तरफ स्कूल के ऊपर से 11 केवी की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं का जीवन कभी भी खतरे में पड़ सकता है l परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है अगर ऐसा ही रहा तो वो अपने बच्चों को स्कूल न भेजनें के लिए मजबूर होंगे l ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय सहित स्कूल के प्रधानचार्य से इसकी कई बार लिखित शिकायत कर चुके है लेकिन किसी के कान पर जू तक नहीं रेंगती है l ग्रामीणों ने कहां कि अगर जल्द मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य सुधार नहीं हुए तो ग्रामीण सड़क पर उतऱ कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे l इस मौके पर रोहतास, उर्फ़ पवन, रणधीर सिंह, मुन्ना, सहदेव संजय, आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *