संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी।
मिरहची, एटा: आवारा जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिये किसान द्वारा लाया गया कंटीला तार चुरा ले गये चोर। पीड़ित ने तार चोरी की तहरीर थाना पुलिस को दी है।
गांव आसेपुर निवासी किसान इंद्रपाल सिंह पुत्र हजारी लाल अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिये बाजार से कंटीला तार खरीदकर लाये थे। जिसको उन्होंने सड़क के किनारे रख दिया, और तार को खेत पर ले जाने के लिये वह अपने बच्चों को बुलाने के लिये घर तक गये, इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार मिरहची कस्बा की ओर से एटा की ओर जा रहे बाइक सवार दंपत्ति कंटीले तार को चुराकर मौके से रफूचक्कर हो गये। पीड़ित किसान इंद्रपाल सिंह ने तार चोरी की तहरीर थाना मिरहची पुलिस को दी है। थाना पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है।