कासगंज: वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीरंदाजी, टेबिल टेनिस, तलबार बाजी, जिम्नास्टिक, ताईक्वाण्डो, तैराकी, बास्केटबाल, भारात्तोलन, बाक्सिंग, क्रिकेट, स्क्वैश, शूटिंग, रोइंग, कराटे, साफ्ट टेनिस, बैडमिंटन, जूडो एवं लॉन टेनिस खेलों में अंशकालिक प्रशिक्षकों के स्वीकृत 64 रिक्त पदों पर जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता फर्म मै0 टी0 एण्ड एम0 सर्विसेज कन्सल्टेंट प्रा0लि0 एवं अवनि परिधि, एनर्जी एण्ड कम्यूनिकेशन प्रा0 लि0 लखनऊ को प्रशिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इन 18 खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों हेतु आवेदन से सम्बंधित विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है।

उपक्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2023 निर्धारित है। विस्तृत जानकारी पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *