बदायूँ (सू0वि0)। गंगा एक्सप्रेस-वे को धरातल पर उतारने के लिए बैनामों की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गंगा एक्सप्रेस-वे जिले में चार तहसीलों के 83 गांवों में लगभग 92 किमी तक होकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा। उप निबंधक कार्यालय बिसौली में गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बैनामा कराने के लिए अलग कार्यालय में अलग से व्यवस्था की गई है, जिससे बैनामा कराने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ तहसील बिसौली में उप निबंधक कार्यालय में स्थापित गंगा एक्सप्रेस-वे कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया, व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया एवं इसके लिए तैयार बनाई पंजिकाओं का भी अवलोकन किया। इसके अन्तर्गत बैनामा कराने वाले ग्राम चंदोई के मुशर्रफ अली खाँ पुत्र आफताब अली, याद राम पुत्र दिलसुख एवं देवी सिंह पुत्र दिलसुख सहित पहले तीन ग्रामीणों को डीएम, एसएसपी एवं एडीएम एफआर ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता एवं महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस-वे के अन्र्तगत बैनामा होना प्रारंभ हो चुका है। बैनामा कराने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका अलग भी कक्ष बनाया गया है। गंगा एक्सप्रेस वे कार्यालय में देर रात तक बैनामें किए जाएंगे एवं अवकाश के दिनों मंे बैनामों का काम जारी रहेगा। इसमें बिचैलिए शामिल न होने पाएं इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे की जिले में सर्वाधिक लंबाई है, इस लिहाज से बदायूँ काफी महत्वपूर्ण है। शासन स्तर से इसकी माॅनिट्रिंग की जा रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह एवं तहसीलदार दीपक चैधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *