बदायूँ : 20 दिसम्बर। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद बदायूं में भी 92 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह बिसौली, बिल्सी, सदर, एवं दातागंज सहित चार तहसीलों से गुजर रहा है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में गंगा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
डीएम ने उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि गांव में पूरी टीम के साथ कैंप लगाकर गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कराकर भूमि अधिग्रहण करें। मौजूद समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित करें। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि 27 दिसंबर तक सभी किसानों को प्रत्येक दिशा में भुगतान कर दिया जाए। आपस में अच्छा समन्वय बनाकर कार्य करें। जिन किसानों से भूमि अधिग्रहण की जानी है उनको अधिग्रहण से पहले ही उनकी भूमि के रक्वे, अधिग्रहण के दिनांक के संबंध में अवश्य अवगत करा दें। डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दिन की कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया जाए। किसानों द्वारा जो शिकायतें प्राप्त हुई है उनका निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर किया जाए। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि उनकी परिसंपत्तियों जैसे स्कूल, हैंडपंप, राजकीय नलकूप, शौचालय, पंचायत घर, विद्युत पोल आदि को जल्द से जल्द चिन्हांकन कर हटवाया जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सदर तहसील के गांव ब्यौर एवं तहसील बिसौली के गांव नगला बारा तथा मुजफ्फरनगर में एलाइनमेंट के मिसमैच को मौके पर जाकर सही करें। डीएम ने निर्देश दिया है कि एक्सप्रेसवे में प्रयोग होने वाले वाहनों को लाइसेंस धारक ही प्रयोग करें एवं उन वाहनों का बीमा एवं रजिस्ट्रेशन होना अति आवश्यक है, जिससे दुर्घटनाएं ना हो। वाहन के मानकों का समय-समय पर निरीक्षण भी होता रहे। अंत में डीएम ने निर्देश दिए कि बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई है उन पर कार्य प्राथमिकता के तौर पर किया जाए।
—-