बदायूँ : 15 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा घाट अटेना पर आयोजित गंगा दूतों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि एन पी आर सी प्रभारी योगेश शाक्य एवं डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने प्रशिक्षित युवाओें को प्रमाण प्रदान कर उन्हें गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि योगेश शाक्य ने प्रशिक्षित युवाओें को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी जीवन दायिनी और मोक्ष दायिनी है इससे हमें जल, खनिज लवण और अनेक औषधीय पौधे प्राप्त होते हैं जो मानव जीवन के लिए अमूल्य हैं। अतः हम सबका कर्तव्य है कि इसको पावन, प्रदूषण रहित और निर्मल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है अतः गंगा को निर्मल और अविरल बनाने में युवाओं का दायित्व बहुत अहम है, इस प्रकार युवा आगे आकर गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का संकल्प लें।

डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने इस प्रशिक्षण की अवधारणा और उद्देश्य बताते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत पांच विकास खंडों की 67 ग्राम पंचायतों में यह परियोजना संचालित है जिसमें 670 युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें गंगा को निर्मल और अविरल बनाने हेतु जागरूकता अभियान में लगाया जाना है। उन्होने कहा कि अभी तक 400 युवा प्रशिक्षित हो चुके हैं जो विकास खंड उझानी सहसवान एवं कादरचौक विकास खंडों के नमामि गंगे ग्रामों में जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण आश्रम अतेना के मुख्य पीठ मीनू जी ने की।

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र गंगवार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राहुल यादव एवं मनोज कुमार, सौरभ शाक्य, कृष्ण मुरारी, नीतू सिंह, आलोक शाक्य ,मनोज कुमार द्वितीय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल यादव और धन्यवाद ज्ञापन डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया। अंत में सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *