संजय शर्मा
बदायूं । अखिल विश्व गायत्री परिवार और प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से भागीरथी तट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई। गायत्री परिवार के अलावा साधु संतों ने बिगुल बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा मृतकों और मां गायत्री जीवितों को तारती हैं। उन्होंने कहा कि मेला ककोड़ा की तीर्थ नगरी में पहुचनें के लिए श्रद्धालु घर से श्रद्धा भाव से निकलें। अंत:करण से मोक्षदायिनी मां गंगा को नमन वंदन करें। अपने घरों से कूड़ा करकट, बांसी फूल, खंडित मूर्तियां, चित्र आदि न ले जाए। गंगा की पवित्रता बनाए रखें।
युगों युगों से प्राणी जगत को जीवन देने वाली, दुलार करने वाली मां गंगा के उपकारों को न भूलें। मां को मां जैसा प्यार करें। समाजसेवी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जब तक मां गंगा धरती पर है। तब तक हम सब का अस्तित्व है इसीलिए हर संभव मां गंगा के तटों को पावन बनाए रखें। साधु संतों ने मां गंगा का गुणगान किया। बिगुल बजाकर मां गंगा की भव्य आरती की इस अवसर पर गंगाजल का चारों ओर अभिसिंचन किया गया। इस मौके पर भूमि शर्मा, मृत्युंजय आदि मौजूद है।