सम्भल/गवां: रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री हरिबाबा बांध धाम गंगा घाट पर 4 बजे लगभग रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भबावला निवासी ओमपाल पुत्र शिशपाल जन्माष्टमी के अवसर पर गंगा पर स्नान करने गया था।
गांव के अन्य लोगों के साथ गंगा नहाते समय गहरे पानी में पैर फिसल गया और डूब गया। गंगा में काफी तलाशने के बाद शव मिला। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन बिना कार्रवाई के शव घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। जिला पंचायत सदस्य बिट्टू कश्यप पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सांत्वना दी।