जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : कछला गंगा घाट पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में स्नान कर रहे राजकीय मेडिकल कालेज बदायूँ के पांच छात्र डूब गए। जिसमे दो छात्रों को बचा लिया गया है।वही पुलिस नदी में डूबे बाकी तीन छात्रों की गोताखोरों से तलाश करा रही है।

गंगा स्नान कर रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस तृतीय वर्ष के पांच छात्र डूब गए। इनमें से दो छात्रों को बचा लिया गया जबकि तीन छात्र अभी भी लापता हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों की तलाश करा रही है।

पांचों छात्र शनिवार दोपहर तकरीबन एक बजे कछला घाट पर स्नान के लिए आए थे। इनमें से दो छात्र बीच गंगा में नहाने चले गए थे। तभी उनमें से एक छात्र डूबने लगा। छात्रों की चीखने-चिल्लाने पर स्नान कर रहे कुछ लोगों ने उन्हें बचाने के लिए आगे बडे। दो छात्रों तो बचा लिया गया जबकि तीन छात्र बह गए। गोरखपुर के प्रमोद यादव (22 वर्ष ) और भरतपुर , राजस्थान के अंकुश (23 वर्ष )को बचा लिया गया। जबकि बलिया के पवन यादव (24 वर्ष ), हाथरस के रहने वाले नवीन सेंगर (22 वर्ष )समेत जौनपुर के जय मौर्य (26 वर्ष )की गंगा में गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है। छात्रों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसडीएम सिटी एस पी वर्मा, सीओ सिटी आलोक मिश्रा गंगाघाट पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *