बदायूँ : कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं के सामान की चोरी करने वाली आरोपी गुड्डी पत्नी सर्वेश नि0 गांधीनर थाना कोतवाली बदायूँ को उझानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक कमर गुच्छा चाँदी का, एक गले की चैन चाँदी की, दो पायल चाँदी की , तीन अंगूठी चाँदी की, दो नोजपिन सोने की , एक लोकेट सोने का व एक कुण्डल सोना का तथा 2970 रु0 व दो फोन जिनमे एक टेक्नो कम्पनी और एक माईक्रोटैक कम्पनी का बरामद हुआ ।
कछला घाट पर गंगा स्नान करने आयी पीड़िता श्रीमती सरोज पत्नी दयाराम नि. ग्राम रिसौली थाना बिल्सी बदायूँ द्वारा थाना स्थानीय पर दी गयी तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 366/22 धारा 379/411/323 IPC पंजीकृत किया गया । अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्ययालय के समक्ष पेश किया गया ।