संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा मिरहची निवासी व्यापारी नेता प्रदीप माहेश्वरी ने माँ के सहयोग से गरीब, बेसहारा, असहाय बुजुर्ग स्त्री पुरूषों को स्वल्पाहार कराने के साथ कंबल वितरित किये।
युवा व्यापारी नेता प्रदीप माहेश्वरी ने अपनी माँ निर्मला देवी के सहयोग से अपने दिवंगत पिता की 31 वीं पुण्यतिथि के मौके पर दर्जनों जरूरतमंदों को स्वल्पाहार कराकर कंबल बांटे। कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर व्यापारी नेता ने कहा कि वह प्रतिवर्ष 14 जनवरी को सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों की मदद से उनको आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र माहेश्वरी, शशीप्रभा माहेश्वरी, कुलदीप माहेश्वरी, प्रवीन माहेश्वरी, अवनीश माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, मीनाक्षी माहेश्वरी, गुंजन माहेश्वरी, पिंकी माहेश्वरी, दीपमाला माहेश्वरी, श्वेता माहेश्वरी, प्रवल माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी, प्रसार माहेश्वरी, डा. प्रतीक माहेश्वरी, जयप्रकाश मयंक माहेश्वरी, कश्यप, डा. एम. पी. कश्यप, वेदप्रकाश साहू सहित आदि समाजसेवी मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन–गरीब, मजदूर, असहाय, बेसहारा लोगों को कंबल बांटते व्यापारी नेता प्रदीप माहेश्वरी व निर्मला देवी माहेश्वरी।