20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन लखनऊ द्वारा एएमसी सेंटर लखनऊ कैंट में चलाए गए आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। जिसमें 500 एनसीसी गर्ल्स कैडेटों ने भाग लिया । लगभग 24 स्कूल व कॉलेज के कैडेटों ने इसमें हिस्सा लिया।

रात दिन के सैन्य शिविर में कैडेटों को सेना के अधिकारियों व जवानों द्वारा हथियारों द्वारा फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राप्ट के गुर सिखाए गए। जिसमें सभी गर्ल्स कैडेटों ने भाग लिया। इसके साथ ही कैडेटों को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने और उनके व्यक्तित्व विकास , महिला सशक्तिकरण के तरीके बताए गए । समापन समारोह मे कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने कैडेटों की हर ट्रेनिंग में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा कैडेटों को आत्म मनोबल बढ़ाने का आवाहन किया। कैडेटों को समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनको भविष्य में राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने की भावना के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मिलिट्री ट्रेनिंग को अपने जीवन मे उतारे। एकता और अनुशासन के एनसीसी सूत्र के साथ जीवन जिए। हमें बेहद खुशी है कि बहुआयामी क्षेत्र में थल सेना के प्रशिक्षकों ने कैडेटों को ट्रेनिंग दी। कैंप कमांडेंट ने बताया की फायरिंग, हथियार ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियारों को खोलना- जोड़ना, हथियार के हिस्से-पुर्जो के नाम इस कैंप की विशेष उपलब्धि रही है। समापन समारोह के समय सभी कैडेट बहुत ही रोमांचित व भाव विभोर हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *