सम्भल/गवां: नगर पंचायत गवां की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांति पूर्वक हुई। अपनी तकरीर में जामा मस्जिद के पेशइमाम जनाब मौहम्मद इरफान साहब ने कहा कि हमारे नवी की शान में गुस्ताखी करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे ।इस्लाम देश में अमन चैन और भाई चारा चाहता है ।और कस्बा, प्रदेश, तथा देश में अमन चैन और भाई चारा तथा तरक्की की दुआ मांगी। आज जामा मस्जिद पर जुमा की नमाज के समय पुलिस फोर्स के साथ पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह तैनात रहे। जिससे मुस्लिम समाज कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकें। हालाकि पुलिस चौकी इंचार्ज की इमाम साहब से पहले ही बात हो चुकी थी इमाम साहब ने पूरा भरोसा दिला दिया था कि कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और न ही नमाज के बाद कोई भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान शाहिद अली सैफी, जाविद खान, गुलजार गाजी, रिहान अली ,मुसतकीम अली आदि मौजूद रहे।