अलीगढ़ । विजयगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में शासनादेश के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कहीं-कहीं वर्चुअल शपथ दिलाने का आयोजन किया गया।
आनलाइन शपथ दिलायी गयी
यहां खंड विकास अधिकारी जेपी यादव ने आनलाइन शपथ दिलाई। वहीं ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण किए। ग्राम पंचायत कटरा मलोई के नवनिर्वाचित प्रधान दिलीप सिंह बघेल एवं गांगरौल के मालती देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर सचिव सत्येंद्र सिंह एवं ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।