जालौन: कुछ दिन पहले ही बिल जमा करने के बाद भी भेजे गए बिजली चोरी करने के नोटिस

जालौन के बहबलपुरा ईगुई माधौगढ़ के ग्रामीणों से रेंढर फीडर में बिजली विभाग द्वारा अवैध तरीके से बिजली चोरी करने के भेजे नोटिस का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के द्वारा फर्जी तरीके से भेजें बिजली चोरी करने के नोटिस वही ग्रामीणों की मानें तो गांव में 90 प्रतिशत विद्युत कनेक्शन है लेकिन फिर भी किसी के यहां मीटर न होने व किसी के यहां यह कहकर कि तुम्हारा तो कनेक्शन ही नहीं है, किसी को कहते की तुम्हारा बिल जमा नहीं इस तरह से खूब लूटपाट की जा रही है।

किसी के यहां ओवरलोड होने की बात कहकर उत्पीड़न किया जा रहा है वही किसी को कटिया तार डालकर चोरी करने का बोल कर भेजे नोटिस और मन मर्जी तरीके से गांव के लोगों को फर्जी नोटिस भेजकर किया जा रहा है परेशान ग्रामीणों ने भी इस लूट खसोट का विरोध किया है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है वहीं अधिक से अधिक लोगों के कुछ महीने पहले ही बिल जमा करा दिया गया है फिर भी विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए नोटिस भेज दिए गए हैं जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित में है वहीं गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ टोल फ्री नंबर व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी है। वहीं ग्रामीणों के इन आरोप को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी खामोश है और कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। उनका कहना है कि आपके द्वारा मामला बताया गया है जांच की जाएगी वही जिले पर बैठे उच्च अधिकारी क्या ऐसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर करेंगे कार्रवाई वही ग्रामीण विनोद कुमार, नेहा देवी, कमला देवी, सीमा देवी, गुड्डी देवी,राधा रानी, उमेश कुमार, राजाराम सिंह, छात्र पाल सिंह, श्याम बिहारी, चतुर्भुज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *