गाजीपुर, एजेंसी सीएम योगी आदित्‍यनाथ का हेलिकॉप्‍टर लगभग 25 मिनट की देरी से कार्यक्रम स्थल पर पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के पास पहुंचा तो समर्थकों में उत्‍साह का कोई ओर छोर ही नहीं रहा। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से जनसंवाद भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 मिनट तक अधिकारियो के साथ की समीक्षा की। इसके बाद  जनसंवाद स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि सिक्सलेन निरीक्षण के लिए गाजीपुर आया हूं। अप्रैल तक सिक्सलेन को आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को जल्दी ही ऐसा बना रहे हैं कि यहां पर लोग रोजगार ढूंढने आएंगे। मेरा मानना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे बनेगा यहां पर रोज़गार की ढेर सारी संभावनाएं आगे बढ़ेंगी। हमारे यहां के युवाओं को रोज़गार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि रोज़गार के लिए जिसको आना होगा यहां उत्तर प्रदेश में आएगा। हमारी सरकार विकास के हर कार्य को लेकर लगातार तत्पर है। हर जगह पर यह सरकार सकारात्मक भाव की तैयारी से चल रही। आजमगढ़ व गाजीपुर को अब जल्दी ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से जोड़ेगा। सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में माफिया विकास में बाधा थे। उनके ऊपर चाबुक चलाकर पूर्वांचल के विकास को गति दी गई है। पूर्वांचल से माफिया संस्कृति को सरकार ने समाप्त किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे तक जनपद में रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया। आयोजन को देखते हुए जिले के वरिष्ठ नेता सुबह ही कार्यक्रम स्थल कासिमाबाद के धरवारकला पहुंच गए। एक किमी दूर सभी तरह के वाहनों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया। इस दौरान कुल 40 मिनट तक सीएम का कासिमाबाद में रुकने का कार्यक्रम रहा। सुबह 9:10 पर ही उनका आगमन होने वाला था, लेकिन 25 मिनट की देरी के बाद उनका हेलीकॉप्टर 9:36 बजे धरवार कला हेलीपैड पर लैंड किया। इसके बाद वह उतरे और कार से एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में भी वह शामिल हुए और फिर जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।

सीएम के कार्यक्रम स्थल पर बहस: 

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह और चर्चित कोतवाल बलवान सिंह के बीच जमकर तीखी बहस हुई। बाद में मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।मीडिया गैलरी में हियुवा का एक कार्यकर्ता पहुंच गया। इसे बलवान सिंह ने रोक दिया। यह देख जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और बलवान सिंह से बहस करने लगे। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि इंस्पेक्टर बलवान सिंह अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इस दौरान कुछ देर के लिए मौके अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *