जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस ने 10 किलो डोडा छिकला बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, बरामदगी अभियान के तहत बुधवार को थाना दातागंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया । जिसके पास से 10 किलो डोडा छिकला बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी। पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र विद्याराम निवासी ग्राम गंगाराम थाना दातागंज बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा है।