सम्भल: दिनांक 3-11-22 थाना गुन्नौर क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा पशु चिकित्सा केंद्र से आगे ग्राम बाघाऊ के सामने मोटरसाइकिल सवार महिला से तमंचे के बल पर ₹11500 व कानों के दो कुंडल ब सोने की चैन लूट लिए जाने के संबंध में थाना गुन्नौर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था उपरोक्त घटना के खुलासे हेतु टीमें गठित की गई थी पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के कुशल नेतृत्व मैं जनपद संभल में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चेकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 5-11- 22 को थाना गुन्नौर पुलिस द्वारा गंगा बैराज के सामने से तीन अभियुक्त दिनेश पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम भगवंत पुर थाना अहार जनपद बुलंदशहर सोनू पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम नगला कोठी थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर आरोपियों का 1 साथी अभी सनी पुत्र झंडा सिंह निवासी ग्राम रूड़ थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर फरार चल रहा है

सतेंद्र पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम नगलिया थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को अवैध शस्त्र ब लूट किए गए ₹3400 व एक कुंडल पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 3-11-22 को एक महिला मोटरसाइकिल पर एक पुरुष के साथ जा रही थी टीसीएल के सामने हम चारों लोगों ने मोटरसाइकिल आगे लगाकर तमंचे के बल पर महिला से रुपए व कान के कुंडल ब चैन की लूट की थी
गिरफ्तारी टीम प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह पुनिया उपनिरीक्षक कालेंद्र सिंह कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल गोपाल सिंह कांस्टेबल हिमांशु कुमार कांस्टेबल सिद्धार्थ मलिक कांस्टेबल मंटू कुमार मौजूद रहे
