सम्भल:- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी
गुमशुदा युवक दिनेश कुमार कुशवाहा बबराला रेलवे लाइनपार बाइक मैकेनिक का काम करता है। अपने बीवी बच्चों के साथ फिरोजपुर गांव में रहता है।
5 अक्टूबर को सुबह 3:00 बजे जब उसकी पत्नी ने देखा तो बिस्तर पर नहीं था। पत्नी ने सोचा की सौच के लिए गए होंगे। देर तक नहीं लौटा तो और परिवार जनों को बताया । परिजनों ने गांव तथा आस पास तलाश करना शुरू कर दिया। पूरे दिन के तलाश किया लेकिन नहीं मिला ।तो रिश्तेदारो से फोन कर पता किया पर कोई सुराग नहीं मिला । टीसीएल चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदा युवक दिनेश कुमार कुशवाहा ब्लैक पेंट सेंडो बनियान पहने हुए हैं उम्र लगभग 25 वर्ष लंबाई लगभग 5 फुट होगी।