BUDAUN SHIKHAR -UP
रिपोर्ट-आर के आजाद
लखनऊ : गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश उत्सव आज, प्रकाश उत्सव के मौके पर निकाली जाएगी गुरुनानक संदेश यात्रा, लखनऊ से चल कर अयोध्या पहुंचेगी गुरुनानक संदेश यात्रा, सीएम लखनऊ से यात्रा को करेंगे रवाना, सीएम आवास में होगा कीर्तन और लगेगा लंगर।
1 बजे से सीएम योगी संतों का करेंगे सम्मान, 1 बजकर 20 मिनट पर सीएम योगी का संबोधन, शाम 6 बजे अयोध्या पहुंचेगी गुरुनानक संदेश यात्रा,सांसद प्रतिनिधि विकास सिंह करेंगे यात्रा का स्वागत।