बदायूँ : नगर पालिका द्वारा आबंटित दुकानों का किराया बढ़ाने की संभावना खिलाफ गोपी चौक के दर्जनों व्यापारी आक्रोश व्यक्त करते हुए सडक़ पर बैठ गए। व्यापरियों के विरोध प्रदर्शन करने से रोड ज़ाम की स्थिति बन गई,

विरोध प्रदर्शन की ख़बर मिलते ही एसपी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, उन्होंने व्यापारियों को समझाते हुए रोड़ खोलने को कहा साथ ही अपनी मांग के बारे में उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करने की सलाह दी, पुलिस के समझाने पर व्यापारियों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन बन्द कर दिया है।
वहीं इस सम्बंध में जब बदायूँ शिखर ने नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल से बात की तो उनका कहना था कि उनको व्यापरियों के प्रदर्शन की जानकारी मिली है लेकिन किसी भी व्यापारी ने अभी तक उनसे सम्पर्क नहीं किया है , किराया बढाया जाने के बारे में उनका कहना है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है , व्यापारी गलत फ़हमी के चलते विरोध कर रहे हैं । उनका कहना है कि सरकार का अपनी सभी सम्पतियों को ऑनलाइन फीडिंग कराने के लिये उनके आकर प्रकार की नाप करा कर उनको ऑन लाइन फीड करने का आदेश है इसी सम्बन्ध में नगर पालिका की टीम अपनी आबंटित दुकानों के नाप करने दुकानों पर गई हुई थी लगभग आधी दुकानों की नापतोल हो भी गई है , लेकिन कुछ व्यापरियों की नगर पालिका कर्मचारियों से इसको तकरार हो गई जिसके बाद व्यापारी बिना सच्चाई जाने ही धरना प्रदर्शन करने लगे , नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि व्यापारियों को उन्होंने बुलबाया है , उनसे वार्ताकार उनकी गलत फहमी को दूर करने का प्रयास करेंगी । वहीं व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका के पास इन सभी दुकानों के किराए में भारी बढ़ोतरी करना चाहती है इस लिये यह सब करा रही है । जबकि आबंटित करते समय जो शर्तें किराये बढाने की थीं उसी के हिसाब से सभी व्यापारी किराया दे रहे हैं , जबकि नगर पालिका के पास सभी दुकानों की नाप का व्योरा मौजूद है फिर नगर पालिका किस बात की जांच कराना चाहती है।
