गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। मोहल्ला तीर्थ निवासी नगर पालिका परिषद के सदस्य (सभासद) अचल कुमार अवस्थी उर्फ मोनू बुधवार सुबह एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए और पिता पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। तीन घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोपहर को सीओ द्वारा आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि करने और विधायक के मनाने पर सभासद मोनू टॉवर से उतरे। उन्होंने पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया।

नगर पालिका सभासद अचल कुमार अवस्थी उर्फ मोनू के पिता लक्ष्मीकांत अवस्थी भारतीय सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सोमवार की दोपहर वह किसी काम से सिनेमा रोड स्थित अलंकार होटल गए थे। आरोप है कि वहां ऊंची भूड़ निवासी छोटू वाल्मीकि ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया। ईंट और सरिया के प्रहार करने से वृद्ध लक्ष्मीकांत अवस्थी गंभीर घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

इधर, सभासद मोनू ने छोटू वाल्मीकि को नामजद करते हुए उसके अन्य साथियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। हालांकि कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। बुधवार की सुबह आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज अचल कुमार अवस्थी मुन्नू गंज स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए और पिता पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

सूचना पर सीओ राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ और नगर पालिका के सभासद पंकज गुप्ता, हर्ष अवस्थी, रामरक्ष पाल राजपूत, आनंद सोनी, उमा चरन कटियार आदि ने टॉवर पर चढ़े बरसात में भीग रहे मोनू को नीचे उतर आने के लिए आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। यह ड्रामा करीब तीन घंटे तक चलता रहा। दोपहर को सीओ ने आरोपी छोटू वाल्मीकि की गिरफ्तारी की पुष्टि करने और विधायक अरविंद गिरी के मनाने पर सभासद अचल कुमार अवस्थी टॉवर से नीचे उतरे।

===

तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक ने सुसंगत धाराओं में दर्ज कर ली थी। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

– राजेश कुमार सीओ गोला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *