संजय शर्मा
बदायूं । भारतीय किसान यूनियन मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने गौवंशीय पशुओं को लेकर धरना 12 दिसंबर को होगा की जानकारी मंडल प्रवक्ता ने देते हुए बताया उन्होंने कहा गौशालाओं को लेकर भारी धांधली की जा रही है , हजारों की संख्या में गौवंशीय पशुओं को हर राज्य मार्ग पर देखा जा सकता है जो कि जनता के लिए मुसीबत में डाल देते हैं, अब तक नाम जाने कितने राहगीरों व किसानों की जान ले चुके हैं , जैसे बिहार में चारा घोटाला हुआ था
उससे बड़ा गौवंशीय पशुओं के प्रदेश सरकार ने बिकने वाली शराब पर दस प्रतिशत गौवंशीय पशुओं के नाम ले रही है फिर भी आज भी लाखों की संख्या में गौवंशीय पशु खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं, सरकार द्वारा बनाए गए गौशालाओं के नाम पर गाय के लिए न ही चारे की व्यवस्था है और ना ही उन्हें रहने के लिए व्यवस्था है यह सिर्फ गौशाला नाम देकर गौवंशीय की हत्या बेरहमी से हो रही है भूखी प्यासी तड़प तड़प कर जान दे रही हैं विगत दिनों नूरपुर पिनौनी में व बिल्सी में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने इन गौशालाओं का जायजा लिया तथा जिला प्रशासन के लिए भी अवगत कराया परंतु अभी तक गौशालाओं पर कोई भी अमल नहीं किया गया है इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन करेगी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा एआरटीओ दफ्तर में दलालों को भगा दिया गया अब दलाली कर रहे हैं बाबू और एआईटीओ दफ्तर में हर काम के लिए एक सुविधा शुल्क निर्धारित है जिसके तहत एआरटीओ दफ्तर में जनता का काम होता है इसको लेकर विगत दिनों मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह से दफ्तर में बैठे मिले पीटीआई से कहासुनी हुई उन्होंने कहा जो दफ्तर में आर आई पोस्ट पर हैं वह खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं मोटरसाइकिल के ट्रांसफर पर मोटी रकम लेकर काम किया जाता है वरना पीटीआई कानून का पाठ पढ़ाते हैं उन्होंने कहा दफ्तर में भारी अनियमितताएं हैं मृतक लोगों के नाम भी ट्रांसफर हो जाते हैं तथा वाहन बिक्री कर देते हैं ऐसे प्रकरण कई बार आ चुके हैं दफ्तर में भागी गोलमाल किया जा रहा है इसको लेकर भी 12 दिसंबर को हंगामा करने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने कमर कस ली है उन्होंने कहा है कि अब एआईटीओ दफ्तर को सबक सिखाने के लिए फिर से आंदोलन करने की जरूरत है याद रहे 2010 में राम बिहारी गुप्त के खिलाफ जमकर आंदोलन किया गया था और उन्हें पद से रिवर्स मिला था यह आंदोलन लगभग 3 महीने तक चला था आंदोलन की गुजं ।पूरे मंडल में छाई रही थी अब फिर से इस आंदोलन करने के लिए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंखधार युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव आदि लोगों द्वारा रणनीति बनाकर लंबा आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार कर चुके हैं ।