रिपोर्ट :- रामू कठेरिया
बरेली सिरौली :- एक गौवंश के वध की तैयारी करते तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दस तस्कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी है।
गुरगावा के एक निर्माणाधीन पैट्रोल पम्प से शिवनगर को जाने वाले रास्ते पर जंगलों में एक गौ वंश को वध करने के लिए तस्कर ले गए थे। इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर सिरौली पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी कर कर ली और तीन तस्करों को मौके से दबोच लिया उनके पास से वध करने के उपकरण और एक गौवंश बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्करों में सिरौली के गांव शिवपुरी के सुबोध उर्फ छोटे तथा गुरगावा के राजेश और मिलक रामपुर के गांव गंगापुर का ज़ीशान शामिल हैं। जबकि मौके से सिरौली के गुरगांवा के हरिओम, सीलू, सतेन्द्र, सैदू, मनसुख, आयुष, सुभाष और प्रेमपाल तथा मिलक रामपुर के गंगापुर गांव के ताहिर और शहादत समेत दस लोग मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है तथा फरार दस तस्करों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दबिशे दी जा रही थानाध्यक्ष सिरौली अश्विनी कुमार ने बताया कि फरार तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।