*संवाददाता अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ /यूपी -* जनपद की कोतवाली दातागंज पुलिस ने गौहत्या में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने जनपद बरेली के थाना नबावगंज नवादा निवासी रिजवान उर्फ विलाल पुत्र साबिर ,थाना सीवीगंज के ग्राम तिलियापुर निवासी उवैस पुत्र अय्यूब कुरैशी ,कोतवाली दातागंज के मोहल्ला इतबार की बाजार निवासी इमरान उर्फ बिल्लू पुत्र असलम खान को गौ हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
इंस्पेक्टर दातागंज सौरभ सिंह ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता कर बताया कि श्रीमान एसएसपी डॉ0 ओपी सिंह महोदय के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के बिरुद्ध लगातार गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते ही गौहत्या के संबध में तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।साथ ही इंस्पेक्टर सौरभ सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के मंशानुरूप भय व अपराध मुक्त वातावरण देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उसी के क्रम में प्रतिदिन क्षेत्र के अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। किसी अपराधी व खुरापाती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।