बिल्सी :- बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने ग्राम शहजादनगर, उलईया, खैरातीनगर, निजामपुर, बिचौला, हैबतपुर और सहसपुर में सीसी रोड की सौगात दी। विधायक हरीश शाक्य ने सीसी रोड का फीता काटकर ग्रामवासियों को सड़क समर्पित की।
विधायक हरीश शाक्य ने कहा क्षेत्र के चौहमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।क्षेत्र की जनता के आवागमन को सुगम और बेहतर बनाने के लिए कई बड़ी और छोटी सड़कों के लिए भी निरंतर प्रयासरत हूँ। मोदी व योगी सरकार गॉव, गरीब, मजदूर, किसान, नौजवानों को समर्पित सरकार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा व मार्गदर्शन से बिल्सी क्षेत्र का चौहमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली मोदी सरकार ने इन 8 वर्षों में महिला, किसान, युवा, अल्पसंख्यक, व्यापारी, हर वर्ग का ध्यान रखा और कल्याणकारी योजनाओं के जरिये हर वर्ग को बिना किसी भेदवाव के लाभ पहुंचाया।
इस मौके पर रामसिंह, मुकेश चौहान, धनकुमार, रामवीर, सुखपाल वर्मा, प्रमोद गोस्वामी, बादाम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनय कुमार, राजकुमार, पिंकू श्रीवास्तव, भगवानदास, वीरपाल शाक्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।