रिपोर्ट :- रामू कठेरिया
सिरौली । बरसेर और लीलौर के बीच बुधवार तड़के माफिया अवैध रूप से पैट्रोलियम पदार्थ की लोडिंग कर रहे थे। इसी बीच लीलौर बुजुर्ग के आकाश ने ग्रामीणों की मदद से माफियाओं की वीडिओ बना ली। इसी बीच माफिया और ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना के एक घंटे बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर एसडीएम आंवला को सूचना दी गई। एसडीएम के निर्देश पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एसडीएम नहने राम भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद आठ कैने और र तीन है ड्रम पैट्रोलियम पदार्थ जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि यहां चार साल से आधा दर्जन लोग तेल चोरी के धंधे में लिप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीएम को माफियाओं की एक वीडियो भी सौंपी है जिसमें सभी माफिया नजर आ रहे हैं। माफियाओं में एक प्रधान पति और एक सत्ता पक्ष के नेताजी बताए जा रहे हैं। एसडीएम ने सभी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने दोपहर बाद सात लोगों लीलौर बुजुर्ग के विशवपाल , प्रधान पति सुधीर सिंह, अन्नू, गजेन्द्र और बरसेर के चमन सिंह लोधी, ओमप्रकाश दिवाकर,तथा धनौरा गौरी के बलवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी है कि। छह माह पहले भी एथेनॉल से भरा एक टैंकर पकड़ा गया था। उसमें भी यही माफिया लिप्त थे। जिन पर स्थानीय पुलिस की मेहरबानी रही और बच गए।
चार साल से चल रहा तेल चोरी का धंधा
बरसेर से रामपुर की सीमा तक तेल चोरी का अवैध धंधा चार साल से फल-फूल रहा है। पुलिस इसमें बखूबी साथ देती है। इसीलिए लिए अभी तक नहीं पकड़ सके । ग्रामीणों ने पकड़कर सौंपा है।
रिपोर्ट में भी पुलिस ने निभाई माफियाओं से दोस्ती
चार साल से दोस्ताना निभा रही पुलिस ने आज भी अपना दोस्ती को निभा दिया। पकड़ा गया एथेनॉल माफिया तेल और पैट्रोल में मिलावट कर बरेली के अलावा बदायूं, रामपुर के समीपवर्ती गांवो में सप्लाई करते हैं। माफिया शराब के साथ विशेष रूप से तेल चोरी में लिप्त हैं जबकि पुलिस ने इस पकड़े गए एथेनॉल को शराब में मिलावट दिखाकर मामला हल्का कर दिया।
ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ लोग पैट्रोलियम पदार्थ की चोरी कर रहे हैं। हम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और क़रीब एक हज़ार लीटर एथेनॉल बरामद की हैं। सभी माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नहने राम एसडीएम आंवला।
सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। अश्विनी कुमार थानाध्यक्ष सिरौली।