*संभल*: ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान पर चकरोड जुतवाने का लगाया आरोप। कहा प्रधान नहीं कर रहा नियमनुसार बिकास कार्य और अपनी दबंगई के चलते कार्य को दे रहा अंजाम सम्भल विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर मोहम्मदाबाद में हाईवे पर छिद्धा पधान के खेत से अकतर के खेत तक करीब 800 मीटर सरकारी चकरोड है। जिसका उपयोग इस मार्ग पर पढ़ने वाले कृषकों द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा था जोकि वर्तमान प्रधान फातमा के पति जफीर ने दिनांक 17/ 11/ 2022 को रात्रि किसी समय ट्रैक्टर के द्वारा सरकारी चकरोड को जुतवा कर रास्ते को खत्म कर दिया है। और यह कार्य ग्राम प्रधान पति द्वारा नरेगा के अंतर्गत काम दिखाने के उद्देश्य से किया गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इतना ही नहीं गांव के मजदूरों को काम पर नहीं बुलाया जाता है बल्कि दूसरे बाहरी लोग से मनरेगा का काम कराया जाता है और 20 मजदूरों से काम के बदले चार मजदूरों से काम लेकर बाकी 16 मजदूरों की धनराशि को फर्जी तरीके से निकाल लेता है और वर्तमान प्रधान पति अपनी दबंगई दिखाते हुए कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान मोहम्मद इमरान मोहम्मद अजहर मोहम्मद याकूब इमदाद मोहम्मद शमशाद मोहम्मद आसिफ सुभाष मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इरशाद मोहम्मद नौशाद कुमरपाल आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *