जेई सतीश चंद्र ने बताया कि पिछले साल भी बिजली घर में पुलिया चौक होने के कारण पानी भर गया था जिसकी सूचना प्रधान को दी गई उन्हें इस बार कोई उचित इंतजाम नहीं किए नाही पुलिया और नाले की सफाई कराई जिस कारण बारिश का पानी बिजली घर की मशीनो में भर गया है।
सफाई की बात पर बोले हमारे बिजली विभाग के कर्मचारी स्वयं ही पुलिया और नाले साफ करते हैं ग्राम प्रधान की तरफ से कोई मदद नहीं आती है इस बार बहुत कहने पर ग्राम प्रधान की तरफ से दो सफाई कर्मी भेजे गए हैं जोकि रोड पर खड़े होकर बस तमाशा देख रहे हैं बाकी उनकी तरफ से कोई संसाधन नहीं दिया गया जिससे विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से की जाए।
खड़े सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इसमें उनकी तरफ से कोई लापरवाही नहीं है।
तो क्या जनता यह मान ले फिर ना ले और सड़कों के रखरखाव का कार्य भी बिजली विभाग का है जनता जवाब मांगती है।