बदायूँ: 27 जुलाई। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि दिनांक 21 से 25 सितम्बर 2023 के मध्य इण्डिया एक्सपो सैन्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। जनपद के नियमित निर्यातक, नवीन निर्यातक, ओ0डी0ओ0पी उद्यमी, एमएसएमई उद्यमी, महिला उद्यमी इस मेले में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने हेतु जनपद के नियमित निर्यातक, नवीन निर्यातक, ओ0डी0ओ0पी उद्यमी, एमएसएमई उद्यमी, महिला उद्यमी दिनांक 31-07-2023 तक आवेदन कर सकते है। मेले सम्बन्धी जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आॅवला रोड सालारपुर, बदायूॅ से सम्पर्क किया जा सकता है।
—-