संवाद सूत्र, मिरहची: श्रावण मास में कांवडियों की सुरक्षा को जहां प्रदेश सरकार कटिबद्ध है, वहीं पुलिस विभाग भी सचेत है।
गत दिवस कस्बा मारहरा के मध्य से होकर निकल रहे कांवड यात्रियों में से एक कांवड़ यात्री धौलपुर निवासी सुरजीत सिंह का हाथ सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से हाथ लगते ही कांवड़ यात्री करंट लगने से जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि थोड़ी देर पश्चात लोगों द्वारा उसका शरीर दबाने से वह ठीक होकर चलने लगा। मीडिया में खबर चलने के बाद कस्बा व जिले में कांवड़ यात्रियों के निकलने वाले मार्गों पर उनकी सुरक्षा का आंकलन करने पहुंचे डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार ने पोल से चिपक कर बेहोश हुये कांवड यात्री मामले में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को अवर अभियंता बिजली विजय सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिये। हालांकि आदेश के कुछ ही समयावधि में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अवर अभियंता को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया। अवर अभियंता के निलंबन के पश्चात हरकत में आये विभाग ने कस्बा मिरहची में सड़क किनारे लगे विद्युत पोलों पर प्लास्टिक त्रिपाल चढ़ाकर उनपर टेपिंग करानी आरंभ कर दी ताकि कोई भी घटना न हो सके।
————–
विद्युत पोल में आ रहे करंट की जानकारी होती तो सही कराते जेई
————-
ड्यूटी के प्रति कटिबद्ध निलंबित हुये जेई विजय सिंह ने पूछने पर बताया कि उनको विद्युत पोल में आ रहे करंट के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी, अगर होती तो वह स्वयं मौके पर पहुंचकर उसको तत्काल सही कराते।
फोटो कैप्सन–कस्बा के विद्युत पोलों पर प्लास्टिक त्रिपाल लगाते विद्युतकर्मी।