संजय शर्मा

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन खंडवा मेवली मार्ग घटिया सामग्री के निर्मित के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी झाझन सिंह वरिष्ठ नेता चौधरी सूरज पाल सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर दतिया राय दोनों नेताओं ने कहा हमारा मार्ग ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से निर्मित किया जा रहा था जिस का विरोध किया गया है और लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों तक पहुंचा दिया गया है

इस मार्ग के लिए पहले तो इसकी सामग्री की टेक्निकल जांच हो मानक के अनुसार ना तो उसमें कोलतार प्रयोग किया गया और ना ही बजरी का प्रयोग किया गया है अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय जयंत द्वारा किसानों से वार्ता की गई और उन्होंने कहा यह मार्ग ना दा तक बड़ा मार्ग है इसमें भारी वजन के ट्रैक्टर गन्ना लेकर जाते हैं इसे लेकर जाते हैं इसलिए स्मारके श्रेणी बदलकर शीघ्र ही मजबूत रोड बनाने के लिए मुख्य अभियंता के लिए पत्र लिखा गया है शीघ्र ही मंजूरी मिलते ही इस मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा जिस तरह किसानों द्वारा शिकायतें मिली है उनकी शिकायत दूर करने के लिए मैं स्वयं ही इस मार्ग पर जाऊंगा जिस किसी की कमी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी आज भारतीय किसान यूनियन के संख्या बल में भारी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचे इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव रुकुम सिंह धनपाल सिंह सतपाल सिंह प्रदीप गुप्ता बंटी गुप्ता योगेश गुप्ता कल्याण वर्मा गंगा सिंह राम अवतार उमेश प्रधान अनस अली तोताराम सागर राम सिंह चौहान नेपाल सागर तोताराम शाक्य शंकर पाल कश्यप चौधरी योगेंद्र सिंह तेजपाल सिंह मटरू देवकी हरिजन सुरेश हरिजन आज तमाम गांव के लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *