बरेली । अब चोरों ने घरों की बजाय स्कूलों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। प्राइमरी स्कूल कांधरपुर में रखे दो हजार स्वेटर चोरों ने पार कर दिए। मामले की खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल के गोदाम में दो हजार स्वेटर रखे थे। यह स्वेटर बच्चों को बांटने के बाद बचे थे। इन्हें व्यापारी को वापस करने के लिए स्टोर रूम में रखा गया था। चोरी की जानकारी तब हुई जब मंगलवार को गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में झंडा फहराने के लिए शिक्षक पहुंचे। मौके पर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था और सभी स्वेटर गायब थे। जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले भी स्कूल के पास ही स्थित जूनियर हाई स्कूल के एक कमरे का ताला तोड़कर तीन पुरानी साइकिल भी चोर चोरी कर ले गए थे। स्कूल के कमरों के ताले टूटे थे। लिहाजा, चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दरअसल सरकार ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित करने की योजना शुरु की है। जिसके लिए हर स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाते हैं। चोरी हुए स्वेटर बच्चों को वितरित करने के बाद बच गए थे। जिन्हें चोरों ने सर्दी का फायदा उठाकर पार कर दिया। दरअसल एक तो सर्दी की वजह से लोग जल्दी घर में कैद हो जाते हैं। इसके साथ प्राइमरी स्कूल थोड़ा बस्ती से बाहर स्थित होते हैं। ऐसे में चोर एकांत का फायदा उठाकर आराम से हाथ साफ कर रहे हैं।