संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा स्थित डबलपोल गढ्ढ़ा मुहल्ला निवासी पूरन सिंह बाल्मीकि पुत्र रामस्वरूप के मकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मकान में रखे सामान को चुरा ले गये।, पीड़ित ने थाना पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।
कस्बा मिरहची में रात्रि गश्त में लापरवाही के चलते चोर उचक्के बेलगाम हो चले हैं। गत रविवार की रात्रि बाल्मीकि बस्ती निवासी पूरन सिंह पुत्र रामस्वरूप बाल्मीकि के बंद पड़े मकान का अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर मकान में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे कपड़े और नगदी चुरा ले गये। मकान में हुई चोरी की घटना से पीड़ित पूरन सिंह ने घर में हुई चोरी की तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।
