संवाद सूत्र, मिरहची: थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासिनी ममता पत्नी राजेश की घर के बाहर खड़ी साइकिल गांव के ही राहुल उर्फ भुल्लन पुत्र श्री विजयपाल अपने एक अन्य सहयोगी की मदद से घर के बाहर खड़ी साइकिल चुरा ले गया। कई बार मांगने पर न नुकुर करने के साथ चोरी की गई साइकिल न देने की तहरीर थाना मिरहची पुलिस को दी है। ममता की तहरीर पर थाना पुलिस ने साइकिल चोरी की रिपोर्ट राहुल पुत्र विजयपाल व एक अन्य के खिलाफ दर्ज कर मुल्जिम की धरपकड़ को जांच आरंभ कर दी है।
