संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के जिन्हैरा मार्ग स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप लोधी के आवास के बाहर जनरेटर रखा हुआ था। दो दिन पूर्व अज्ञात चोर जनरेटर का डायनुमा चोरी कर ले गये। चोरी की लिखित प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिन्हैरा मार्ग स्थित एसबीआई शाखा के सामने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामप्रताप लोधी की दुकानें अथवा आवास है। नित्य की भांति रामप्रताप लोधी अपनी दुकानों को बंद कर सोने के लिये घर चले गये। रात्रि में पहले से घात लगाये बैठे अज्ञात चोर जनरेटर का डायनुमा खोलकर चुरा ले गये। अभी कुछ दिन पूर्व रामप्रताप की ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण खरीदने आई महिला कुछ आभूषण चोरी कर फरार हो गई। दुकान स्वामी रामप्रताप ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर पुलिस को दिये थे, लेकिन आज तक कोई खुलासा नहीं होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं। व्यापारी नेता के यहाँ हुई चोरियों के खुलासा न होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये एसएसपी एटा उदयशंकर सिंह से चोरी के मामले के खुलासे की मांग की है।