*बदायूँ/यूपी-* बदायूँ जनपद शहरी क्षेत्र के लोगों को नगर पालिका परिषद संबंधी समस्याओं के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़े, परेशान नहीं होना पड़े ,क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ निस्तारण करने को लेकर हेल्प लाइन नंबर जारी करने के साथ-साथ नगर पालिका परिषद बदायूँ की चेयरपर्सन फात्मा रज़ा द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी आरडीसी मोहम्मद इमरान को 27 जुलाई 2023 को नगर पालिका परिषद बदायूँ , जनता को सुविधा के लिए साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं अन्य समस्याओं के लिए जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी नगर पालिका नामित किया था

जिनका मोबाइल नंबर 8439897932 है जो प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिकायतों को सुनकर निस्तारण कर रहे हैं।

जिसको लेकर शहरी नगर पालिका क्षेत्र लोग अपनी-अपनी समस्याओं को मोहम्मद इमरान को दर्ज कराकर शिकायत का निस्तारण भी पा रहे हैं। शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी मोहम्मद इमरान जनता की शिकायतों का निस्तारण करने में सही साबित दिख रहे हैं जिसके चलते जनपद की नगर पालिका परिषद बदायूँ के लोग प्रशंसा कर रहे हैं वही मोहम्मद इमरान ने बताया कि माननीय अध्यक्षा फात्मा रज़ा जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका अच्छे से निर्वाहन कर रहा हूं, उनके विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा मैं समय से जल्द से जल्द जनता की समस्या को निस्तारण करने के लिए लगा रहता हूं, साथ ही कहना चाहूंगा नगर पालिका परिषद संबंधित जो भी समस्या हो जैसी भी हो वह फोन से हमे अवगत कराएं हमारी नगर पालिका परिषद की टीम घर जाकर सम्बंधित की समस्या सुन कर निस्तारण करेगी साथ ही हमारे द्वारा माननीय अध्यक्षा जी के निर्देशन में एक रजिस्टर बनाया गया है जिसकी समस्या की तिथि के साथ समस्या व उसका निस्तारण नोट किया जाता है साथ ही उसका फीडबैक भी लिया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *