अलीगढ l चंडौस कोतवाली प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर सभी समस्याओं का निस्तारण भी करा दिया गया। बता दें कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रदेश के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर जन समस्या सुनते हैं और समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान कराया जाता हैं।
जन समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सख्त आदेश कर दिए हैं जन समस्या को सुनकर समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए। शनिवार को थाना चंडौस में भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोतवाल चंडौस प्रमोद कुमार मलिक द्वारा जन समस्या सुनी गई। थाना समाधान दिवस में जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। सभी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ राजस्व की टीम भी मौजूद रही।