*सम्भल*:- चंदौसी नगर मे समर्पण वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सब्जी मंडी में विक्रेताओं तथा खरीदारों को हाथ के बने थैले वितरित किए गए।सभी जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए कितनी हानिकारक है । प्लास्टिक बैग पर्यावरण प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है ,क्योंकि यह नॉन डिग्रेडेबल पदार्थ है इसलिए पर्यावरण में सैकड़ों साल तक बना रहता है,तथा लगातार प्रदूषण फैलाता रहता है। इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाना अत्यंत आवश्यक है।ग्रुप अध्यक्ष मीनू अग्रवाल ने कहा कि इसके कारण वायु,भूमि व जल प्रदूषण उत्पन्न होता है ।
प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाले कचरे को दिन प्रतिदिन बढ़ा रहा है।कोषाध्यक्ष काजल अरोरा के अनुसार अब समय आ गया है कि इस समस्या की गंभीरता को समझा जाए। अभिलाषा प्रजापति ने कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग कम करना चाहिए, जिससे स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके ।अभियान को सफल बनाने हेतु ग्रुप सदस्य, रानी शर्मा,अभिलाषा प्रजापति, काजल अरोरा, मीनू अग्रवाल, बबली वर्मा एवं शिखा अरोरा उपस्थित रहे।