अलीगढ़ 27 सितम्बर : कुशल प्रशासक वही है जो कठोरता के साथ दयालुता का भी भाव रखे। समस्याग्रस्त व्यक्ति की बात को गम्भीरता के साथ सुनकर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराए। कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह इसी कार्यशैली से कार्य कर रहे हैं।

जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह नियमित रूप से कलैक्ट्रेट कार्यालय उपस्थित आये लोगों की शिकायतों को सुन तत्परता के साथ समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। मंगलवार को एक महिला सीमा देवी कलैक्ट्रेट कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आईं और उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में परिवार के एक सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिलापूर्ति कार्यालय से परिवार की जांच कराते हुए सदस्य का नाम राशन कार्ड में शामिल कराकर समस्या का निस्तारण कराया जिससे सीमा देवी की खुशी का ठिकाना न रहा।
