संवाद सूत्र, मिरहची: क्षेत्र के चाठी रफीपुर गांव में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देवी जागरण में उपस्थित श्रद्धालु रात्रिभर देवी के भजनों पर झूमते रहे।
चाठी रफीपुर गांव में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशी रिंकू वर्मा पूर्व प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। देवी जागरण के गायक कलाकार देवजीत पंडा और विशाल पंडा ने धार्मिक भजनों की धुनों पर माँ मुरादें पूरी कर दे हलुआ बांटूगी, तेरे दृ पर आया हूं दर्शन करके जाऊँगा, झोली भरके जाऊंगा। पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा जय माता की करता जा आदि भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवी जागरण कार्यक्रम में जितेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह यादव पिंटू भईया, लालू यादव, यादराम सिंह यादव, आशीष यादव, किशनवीर सिंह, बिजेंद्र सिंह यादव आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
फोटो कैप्सन–चाठी गांव में आयोजित देवी जागरण का फीता काटकर शुभारंभ करते ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा एवं पूर्व प्रधान रिंकू वर्मा।